अतिप्राचीन मनोरथपूर्ण 1008 श्री मुनिसुब्रतनाथ अतिशय क्षेत्र
प्रभुसर, हस्तेड़ा
प्रबंधक संस्था: श्री दिगंबर जैन मंदिर हस्तेड़ा (Regd)
जीर्णोध्दार समिति :
श्री मोती लाल जी गंगवाल
श्री प्रमोद गंगवाल
श्री मनीष गंगवाल
श्री नितिन पाटनी
श्री राज कुमार जी कोठारी, जयपुर वास्तु विशेषज्ञ
श्री प्रदीप जी जैन, पुरातत्व विशेषज्ञ
प्रथम चरण (संकल्पित): 30 Lacs अनावरण लक्ष्य : मोक्ष कल्याणक 2019
1) पूर्ण मरम्मत, रंग रोशन, सफाई
2) मूलभूत furniture
3) वास्तु दोष निवारण हेतु जरूरी निर्माण,बदलाव
4) ध्वजा
5) बिजली, पंखा इत्यादि जरूरी सुविधा
6) संत निवास में यात्री विश्राम हेतु मूलभूत सुविधा
द्वितीय चरण (भावी): अनावरण लक्ष्य :मोक्ष कल्याणक 2020
1) मंदिर को भव्य बनाना
2) संत निवास को यात्री, चातुर्मास ऐवं साधु, त्यागी व्रती के अनुकूल बनाना
3) मंदिर जी, प्रबंधन के अंतर्गत सातो दुकान का जीर्णोध्दार
4) मंदिर जी के साथ लगी जमीन को उपयोग के लायक बनवाना
5) मंदिर के अतिशय की विश्व को जानकारी देने हेतु उचित प्रबंध
6) हस्तेड़ा की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर, विशेष कर दिल्ली, जयपुर और सीकर हाइवे पर, उचित मार्ग निर्देशन
7) जरूरी सेवको की बहाली और उनके रहने के लिए उचित प्रबंध की व्यवस्था.
तृतीय चरण (आवश्यकता अनुसार): अनावरण लक्ष्य :मोक्ष कल्याणक 2021
1) प्रथम चरण ऐवं द्वितीय चरण में किसी भी कारणवस बचे मदो या नई जरूरी मदो का कार्यान्वयन
2) बैंक मे उचित राशि का प्रावधान, जिससे मंदिर जी का निर्विघ्न ऐवं निरंतर रख रखाव हो सके
3) किसी संघ का चातुर्मास का आयोजन